इंदौर में 22 जनवरी को होगा लाइव प्रसारण, मल्टीप्लेक्स से लेकर सार्वजनिक स्थानों तक हो रही तैयारियां

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 21, 2024

Ram Mandir Pran Pratishtha : 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर देशभर से लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे। इंदौर में भी इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है।

शहर के कई मल्टीप्लेक्स भी इस आयोजन में योगदान दे रहे हैं। सपना संगीता माल स्थित आइनाक्स की बड़ी स्क्रीन पर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जाएगा। पीवीआर आइनाक्स के को-सीईओ गौतम दत्ता ने बताया कि इस दौरान 100 टिकट के साथ ही लोगों को पापकार्न और कोल्ड ड्रिंक भी दी जाएगी। सामान्य दिनों में टिकट की कीमत 200 से 250 रुपये रहती है।

56 दुकान पर भी सुबह से ही लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। बाजार के दोनों कोनों पर दो स्क्रीन लगेंगी। 56 दुकान एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान 40 लोगों की ध्वज ढोल पार्टी प्रस्तुति देगी। शाम को सभी दुकानदार पूरे बाजार में करीब 11 हजार दीपक प्रज्ज्वलित करेंगे। रविवार शाम को कबीर भजन संध्या भी आयोजित होगी।

बायपास स्थित फिनिक्स सिटाडेल माल में सोमवार को 75 इंच की स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव दिखाया जाएगा। माल में 45 फीट ऊंचा कलश बनाया गया है। इसके आसपास 25 हजार दीपक जलाए जाएंगे। वहीं गेट के पास राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है। आयोजकों ने बताया कि स्क्रीन पर लाइव प्रसारण को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है।