Nora Fatehi Deepfake Video : बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नोरा फतेही एक फैशन ब्रांड ‘लुलुमेलोन’ का प्रचार करती नजर आ रही हैं। वीडियो में नोरा फतेही की तस्वीर लगी है और साथ ही 60-40 परसेंट डिस्काउंट का ऑफर दिया जा रहा है।
हालांकि, एक्ट्रेस ने अब वीडियो को ‘फर्जी’ बताकर खंडन किया है। नोरा फतेही ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर कहा कि, “मुझे ये देखकर काफी हैरानी हुई कि मेरा एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है। मैं ये बताना चाहती हूं कि ये वीडियो मेरे द्वारा नहीं बनाया गया है। इसमें मेरे चेहरे को मॉर्फ किया गया है।”
नोरा फतेही ने कहा कि, “मैं इस वीडियो से जुड़े किसी भी तरह के प्रचार से जुड़ी नहीं हूं। मैं लोगों से अपील करती हूं कि कृपया इस तरह के फर्जी वीडियो पर ध्यान न दें।” नोरा फतेही के अलावा इससे पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के डीपफेक वीडियो वायरल हो चुके हैं। इनमें रश्मिका मंदाना, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा शामिल हैं।