श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मध्यप्रदेश में 22 जनवरी को बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें

Deepak Meena
Published on:

अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। 22 जनवरी को प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी। यह आदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने जारी किया है।

आदेश में कहा गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में लाखों लोग शामिल होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मांस-मछली की दुकानें बंद रखी जाएंगी।

इसके अलावा, श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान मंदिर परिसरों में स्वच्छता कार्यक्रम में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।