तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज अभिनेत्री जे.जयललिता की जिंदगी पर आधारित कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ के मेकर्स ने फिल्म को पोस्टपोन करने का फैसला किया है. इस फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया गया था और इसे लेकर फैन्स में काफी उत्साह था.
फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी और कोविड के एक बार फिर से बढ़ते मामलों के चलते थिएटर्स को एक बार फिर बंद किए गये है जिसके चलते मेकर्स ने कोविड के बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए फिल्म की रिलीज डेट टालने का फैसला किया है
फिल्म मेकर्स ने इस बारे में अपना बयान जारी करते हुए कहा, “डियर ऑडियंस, हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि थलाइवी के ट्रेलर को आपका जबरदस्त रिस्पॉन्स और बेशर्त प्यार मिला है. एक टीम के तौर पर इस फिल्म को बनाने में हमने बहुत से परित्याग किए हैं और हम शुक्रगुजार हैं हमारी कास्ट और क्रू के हर एक सदस्य के जिन्होंने हर चुनौतीपूर्ण स्थिति में हमें सपोर्ट करते हुए इसे एक शानदार सफर बनाया
मेकर्स ने बताया कि क्योंकि फिल्म को कई भाषाओं में बनाया गया है इसलिए वे चाहते हैं कि इसे सभी भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाए. लेकिन प्रिकॉशन्स व लॉकडाउन्स के बावूजद कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते रिलीज डेट को टाला जा रहा है. मेकर्स ने लिखा, “हालांकि हमारी फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन हम सरकार के नियमों और शर्तों का पालन करना चाहते हैं इस कारण यह फैसला लिया जा रहा है