Gujarat: गुजरात के बडोदरा से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बडोदरा के हरणी झील में एक नाव पलट गई। जानकारी के मुताबिक नाव पर 25 से ज्यादा छात्र और चार शिक्षक सवार थे। इनमें से दो महिला शिक्षक के सहित 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अन्य लोगों की तलाश जारी है।
रेस्क्यू टीम ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बच्चों को झील से बाहर निकालना शुरू कर दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया की झील में नौका विहार के दौरान छात्रों को बिना लाइफ जैकेट के ही नाव में बैठा दिया गया था। इतना ही नहीं 16 लोगों की क्षमता वाली नाव में 25 से ज्यादा छात्र सवार थे जिस वजह से नाव झील में डूब गई।
झील में नाव डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोर और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा बच्चों को बचाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे बडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं। इनमें से किसी भी बच्चे या टीचर ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी।
घटना को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि बडोदरा के हरनी झील में नाव पलटने से बच्चों की डूबने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। मैं जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। दयालु ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। नाव पर सवार छात्रों और शिक्षकों का बचाव अभियान फिलहाल जारी है।