PM मोदी ने राम मंदिर का ‘डाक टिकट’ किया जारी, 48 पेज की किताब में 20 देशों के टिकट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 18, 2024
Ayodhya Ram Mandir : पूरे देश में इन दिनों राम नाम की लहर चाय हुई है. हर कोई राम की भक्ति में मग्न हो चूका है. जहां देखो वहां राम जी ही नजर आ रहे है. चरों ओर दीवाली जैसा माहौल नजर आ रहा है. इस बीच एक बड़ी खबर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठान से जुडी सामने आ रही है, जिसके अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक भी जारी की, जिसमें कुल 6 टिकट जारी किये गए है.
PM मोदी ने राम मंदिर का 'डाक टिकट' किया जारी, 48 पेज की किताब में 20 देशों के टिकट
जारी किये गए इन टिकटों में राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी के टिकट शामिल हैं. इसके अलावा इन टिकटों पर राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’, सूर्य, सरयू नदी और मंदिर में और उसके आसपास की मूर्तियों की आकृति बनाई गई है, जो इस पुस्तक की शोभा बढ़ा रही है.
Ayodhya में प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM मोदी ने राम मंदिर पर जारी किया डाक  टिकट और दुनियाभर में श्रीराम पर जारी टिकटों पर आधारित 48 पन्नों की ...

 


जानकारी के लिए आपको बता दे कि पीएम मोदी द्वारा जारी की गई इस स्टाम्प पुस्तक द्वारा विभिन्न समाजों पर श्री राम की अंतर्राष्ट्रीय अपील को प्रदर्शित करने का एक प्रयास किया गया है. साथ ही 48 पन्नों की इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए डाक टिकट भी शामिल किये गए हैं.