Indore News : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बाद अब इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी राम प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि इंदौर में 22 जनवरी यानी रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मांस की दुकानें पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। बता दे कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने भी इसी कड़ी में फैसला लेते हुए एमपी में मांस और शराब की दुकानें पूरी तरह 22 जनवरी को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक महापौर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 22 जनवरी को शहर की सभी मांस मटन की दुकानों को पूरी तरह से बंद करवाई जाए। गौरतलब है कि मात्र 6 दिनों के बाद यानी 22 जनवरी को भगवान श्री राम अयोध्या में विराजमान होंगे, जिसको लेकर पूरे देश में भरी उत्साह दिखाई दे रहा है। हर कोई देशवासी इस दिन को दिवाली के त्यौहार की तरह मनाने को तैयार है।
ज्ञात हो कि इससे पहले इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव अपने एक बयान को लेकर चर्चाओं में आये थे जिसमें उन्होंने सभी व्यापारिक संस्थानों मॉल्स से आग्रह कर राम मंदिर की प्रति कृति लगाने के लिए भी कहा था जिसको सभी ने सहर्ष स्वीकार किया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार ने पहले ही रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में शराब बिक्री पर रोक लगा दी है। इस दिन प्रदेश में ‘ड्राय डे’ घोषित किया गया है, जिसका प्रदेश की जनता को रखना है और शांति माहौल के साथ राम जी का आगमान करना है।