रामभक्तों के लिए सफर हुआ आसान, जल्द हेलीकॉप्टर सर्विस होगी शुरू, मात्र आधे घंटे में पहुंचेंगे अयोध्या

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 15, 2024

Helicopter Services Ayodhya : अयोध्या जाने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, इन दिनों आयोध्या जाने वालों को ट्रेवल सम्बन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि हेलीकॉप्टर से अयोध्या जाने वाले इच्छुक यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है कि 19 जनवरी से लखनऊ से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की जा रही है, जिसकी बुकिंग जल्दी ही शुरू होगी।


कुल छह हेलीकॉप्टर होंगे शुरू

अयोध्या सूचना विभाग की जानकारी के अनुसार लखनऊ से अयोध्या तक कुल छह हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है, जिसमें तीन हेलीकॉप्टर अयोध्या से और तीन हेलीकॉप्टर लखनऊ से उड़ान भरेंगे। हेलीकॉप्टर की जानकारी मिलते ही लोगों के मन में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है। चारों ओर हेलीकॉप्टर के चर्चे हो रहे है।

लखनऊ में यहां मिलेंगे हेलीकॉप्टर

लखनऊ में हेलीकॉप्टर सेवा 19 जनवरी से शुरू की जायेगी. इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपको रमाबाई मैदान जाना होगा जहां से ये हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे और मात्र 30-40 मिनट में आपको अयोध्याधाम पहुंचा देंगे। इस हेलीकॉप्टर में कुल 8 से 18 यात्रियों को ले जाने की क्षमता रहेगी।

पहले से करानी होगी बुकिंग

आपको बता दे कि अगर आप इस हेलीकॉप्टर की यात्रा का आनंद लेना चाहते है तो आपको पहले से बुकिंग करानी होगी। हालांकि अभी तक हेलीकॉप्टर में सवारी के लिए किराए का निर्धारण नहीं हुआ है। बुकिंग शेड्यूल और कितना किराया होगा, इसका निर्धारण 16 जनवरी की शाम हो जाएगा।

अयोध्या में 22 जनवरी को उतरेंगे 100 विमान

अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरो पर है। अयोध्या एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में लगभग 100 विमानों की लैंडिंग होगी, जिसकी सूची को अंतिम रूप दे दिया है।