राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में मात्र अब एक सप्ताह का समय शेष बाकी रह गया है. ऐसे में पूरे देश में राम भक्ति की धूम मची हुई है. लोग अलग-अलग अंदाज में राम जी का स्वागत करने पहुँच रहे है. इसी बीच राजस्थान से एक बेहद रोचक खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि दो मासूम भाई-बहन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचने के लिए स्केटिंग करते हुए आयोध्या ले लिए निकल पड़े है. बताया जा रहा है स्केटिंग के सहारे दोनों भाई-बहन राम मंदिर पहुंचेंगे.
बताया जा रहा है कि दोनों मासूमों का रास्ते में कई जगहों पर भव्य स्वागत भी किया जा रहा है. कई जगहों पर लोग इन मासूमों को रोककर इनकी जानकारी लेते हुए सेल्फी भी ले रहे है. वहीं मासूमों के बारे में आपको बता दे कि ये दोनों राजस्थान के जालौर जिले के रुचियार गाँव के रहने वाले है. दोनों में राम भक्ति का ऐसा अनूठा जूनून सवार हो गया कि ये दोनों स्केटिंग करते हुए ही आयोध्या निकल पड़े. 12-13 दिन में 1200 Km की यात्रा पूरी करेंगे.
महज 12 और 7 साल है उम्र
आपको जानकार हैरानी होगी कि स्केटिंग करते हुए रामलला के दर्शन करने पहुँच रहे दोनों मासूम भाई-बहन है. जिनमें भाई की उम्र 12 साल और बहन की उम्र महज 7 साल बताई जा रही है. दोनों की ज़िद्द के आगे किसी की नहीं चली और आखिरकार परिजनों ने भी उनके साथ चलने का फैसला किया और पुरा परिवार आयोध्या के लिए निकल पड़ा.
हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब कुछ अनोखा देखा गया हो. इससे पहले भी कई मामले सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके है, जिसमें पूरे देश के लोग अलग-अलग जगहों से अपने अनोखे अंदाज में रामलला के दर्शन को आयोध्या पहुंच रहे है. कोई भक्त नंगे पैर, तो कोई पैदल. इसमें अनोखा मामला इन दो बच्चो का सामने आया है जिसमें दोनों स्केटिंग करते हुए आयोध्या जा रहे है.