अगले 12 घंटों में प्रदेश के गरज चमक के साथ इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Suruchi
Published on:

MP Weather: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त की ठंड पड़ती नजर आ रही है। ऐसे में शनिवार को प्रदेश का सबसे न्यूनतम तापमान नीचे गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। प्रदेश के शहडोल जिले के कल्याणपुर कृषि विज्ञान केंद्र में सबसे न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मध्यप्रदेश में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक आपको बता दें प्रदेश के इन जिलों में दतिया में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। एमपी में पिछले 24 घंटे में मौसम पूरे दिन शुष्क बना रहा। ऐसे में कई बारिश तो घना कोहरा छाया रहा। इसके साथ ही बीते दिन रविवार को भी पूरे दिन शुष्क बना रहा। हालांकि प्रदेश में घना कोहरा लोगों को काफी परेशान कर रहा है। एमपी के इन जिले भिंड, ग्वालियर, मुरैना, मऊगंज, दतिया में सुबह के समय दृश्यता घटकर 50m से भी कम रह गई।

धड़ाम से नीचे गिरा तापमान

एमपी के मुख्य जिलों के दतिया में सबसे न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, छतरपुर जिले के नौगांव और रीवा जिले में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 6 डिग्री सेल्सियस, सतना में 6.9 ग्वालियर में 6.5 डिग्री, भोपाल में 15, इंदौर में 16.02, जबलपुर में 11.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया। इसके अलावा अधिकतम तापमान भोपाल में 28.6, ग्वालियर में 24.4, इंदौर में 28.6 और जबलपुर में 26.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया।

अगले कुछ दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को कई जिलों में घना कोहरा छाए रहेगा इसकी चेतावनी जारी कर दी गई है। इन जिलों में ग्वालियर दतिया और भिंड जिलों में घना कोहरा छाए रहने की वजह से दृश्यता घटकर 50m से 500m के बीच रहने की संभावना जताई गई हैं। इसके आलावा प्रदेश के इन जिलों में रीवा, मऊगंज, सतना, मुरैना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्का कोहरा होने से दृश्यता 200 मीटर से 800 मीटर के बीच रहने के आसार है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।