अगले कुछ घंटों में प्रदेश के इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, छाएगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Deepak Meena
Published on:

MP Weather Update Today: पिछले कई दिनों से प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मौसम में काफी सारे परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। दरअसल प्रदेश का टेंपरेचर 5 डिग्री से लुढ़क गया है, शहडोल जिले में सर्वाधिक कम 4.8 डिग्री कम से कम पारा हो गया है। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, मऊगंज, और कई जिलों में आज घना कोहरा छाए रहने के आसार जताए गए है, जिसके लिए मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी जारी कर दी है और साथ ही लोगों को सतर्क रहने की राय भी दे दी हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में सर्दी का प्रकोप देखने को मिलते रहेगा।

प्रदेश के मौसम का मिजाज

प्रदेश में ठंड का लगातार प्रकोप देखने को मिल रहा हैं। जहां आज भी मौसम के साफ बने रहने की आशंका जताई गई हैं। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, मऊगंज, दतिया, और अन्य जिलों में घने कोहरे का कहर देखने को मिला है, जो लोगों को परेशान कर सकता है।

लुढ़का पारा

प्रदेश के टेंपरेचर में भारी कमी देखी जा रही है, और कम से कम टेंपरेचर 5.5 डिग्री तक पहुंच गया है। जहां कई शहरों में भी सर्द पवन का रुख देखने को मिल रहा है, जैसे कि राजधानी भोपाल में 15 डिग्री कम से कम टेंपरेचर देखने को मिल रहा है। जहां आगामी दिनों में भी मौसम इसी तरह रहेगा।

इन जिलों में छाएगा घना कोहरा

इधर मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट में साफ साफ बताया गया है कि आज प्रदेशभर में मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन उज्जैन, भोपाल, सतना, सागर, जबलपुर, इंदौर, रतलाम, शिवपुरी, ग्वालियर, और दतिया जिलों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है। आगामी दिनों में टेंपरेचर में आंशिक रूप से वृद्धि हो सकती है, जबकि कम से कम पारे में कमी आ सकती है।