प्रदीप कुमार सिंह कासलीवाल का 76वां अवतरण दिवस आज

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 13, 2024

इंदौर : जैन समाज में हमेशा राष्ट्रीय भूमिका निभाने वाले और दुनिया से अलविदा होने के 2 दिन पूर्व समाज, स्वजनों ,मित्रों और साथी सहयोगियों को उत्तम क्षमा का संदेश भेजने वाले एवं दिगंबर जैन समाज मे सच्चे जनसेवक की भूमिका निभाने वाले प्रदीप कुमार सिंह कासलीवाल का आज 76 वां अवतरण दिवस है।

उनके अवतरण दिवस को आज दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन एवं अन्य सामाजिक संस्थाएं इंदौर सहित देशभर में सेवा कार्यों के माध्यम से सेवा दिवस के रूप में मना रही है।
प्रदीप कुमार सिंह अपनी संगठन क्षमता और कार्य कुशलता से समाज को सदैव प्रदीप्त करते रहते थे और धर्म ,समाज, संस्कृति और तीर्थो एवं धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के उन्नयन के लिए सदैव समर्पित रहा करते थे।

अपनों से हंसना बोलना और परायों में अपनापन बोना प्रदीप कुमार सिंह के व्यक्तित्व की विशेषता थी और उनका संपूर्ण व्यक्तित्व समाज सेवा की सुवास से महकता रहता था।
हमारे आदर्श और समाज हित चिंतक प्रदीप कुमार सिंह कासलीवाल के अवतरण दिवस पर उनका स्मरण करते हुए
हम कोटिश नमन करते हैं🙏🏻🙏🏻

डॉक्टर जैनेंद्र जैन मंत्री दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद
राजेश जैन दद्दू मीडिया प्रभारी दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन