शहडोल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज शहडोल पहुंचे जहां उन्होंने कई बड़ी सौगात दी। लेकिन सीएम के शहडोल पहुंचने से पहले उनकी सुरक्षा में चूक की जानकारी सामने आई थी। बता दें कि एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में नशे में धुत नजर आया।
इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पहले इस मामले में जानकारी सामने आई थी कि कोई अनजान व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर जवानों के बीच में पहुंच गया। लेकिन अब मामले को लेकर खबर सामने आ रही है कि नशे में धुत व्यक्ति सही में पुलिसवाला है।
जिसकी पहचान सुभाष परस्ते हैं, जो कि नशे की हालत में अस्त व्यस्त वर्दी पहनकर CM की सुरक्षा में तैनात था। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने आई लड़कियों के साथ भी नशे की हालत में लड़कियों से बत्तमीजी कर रहा था। इस पूरे मामले में शुरुआत में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को कोटवार बताया था। अब इस पूरे मामले में अपडेट सामने आई है।
जिसमें पुलिस की वर्दी पहने हुए व्यक्ति की पहचान पुलिस प्रशिक्षण शाला (PTS), उमरिया में पदस्थ आरक्षक सुभाष परस्ते के रूप में हुई है। नशे की हालत में ड्यूटी करने के चलते आरक्षक सुभाष परस्ते को निलंबित कर दिया गया है।