कुख्यात अपराधी बल्लन तिवारी के घर ईडी का छापा, हो सकते है कई बड़े खुलासे

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 13, 2024

MP News : कटनी में शराब कारोबारी के घर पर ईडी का छापा पड़ने की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर के मुताबिक स्लीमनाबाद क्षेत्र के आदतन अपराधी बल्लन तिवारी के बंधी स्थित घर पर ईडी की टीम दबिश देते हुए दस्तावेजों को खंगाल रही है। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब बल्लन पर इस तरह की कार्यवाई की गई है इससे पहले भी कटनी में शराब ठेके लेने में करोड़ों रुपये की फर्जी डीडी लगाने के मामले से बल्लन चर्चा में आया था।

आदतन अपराधी बल्लन के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और कुछ दिन पहले ही उसे जबलपुर IG की स्पेशल टीम ने उसके निवास पर दबिश देकर लाखों रुपए का जुआ पकड़ा था, जिसके बाद से बल्लन फरार चल रहा है और कटनी पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक शराब कारोबारी बल्लन तिवारी के यहां ईडी का छापा पड़ने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है इसके अलावा सभी कारोबारी भी बहुत चिंतित दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल ईडी की टीम जांच करने में जुटी हुई है ओर दस्तावेजों की जांच कर रही है।