फिर छलका शिवराज का दर्द, कहा- मुझे पूर्व मुख्यमंत्री कहिए, लेकिन अपन रिजेक्टेड…

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 12, 2024

MP News : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। पिछले ही दिनों उन्होंने फोटो वाले बयान से सभी को हैरान कर दिया था। मध्यप्रदेश में जब से मुख्यमंत्री का चेहरा बदला है। इसके बाद से ही शिवराज सिंह चौहान कुछ ऐसे बयान दे देते हैं। जो देखते ही देखते चर्चाओं का विषय बन जाता है।

अब तक कई बार पूर्व मुख्यमंत्री लाडली बहनों से मिलते हुए इमोशनल भी हुए हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक प्रोग्राम के दौरान कुछ ऐसी बात कह दी है जो एक बार फिर चर्चाओं का विषय बन गई है।


दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, “मुझे पूर्व मुख्यमंत्री कहिए, लेकिन अपन रिजेक्टेड नहीं हैं, कई बार आदमी कब छोड़ते हैं जब जनता नकार दे, गाली देने लगे, बहुत दिन हो गए यहीं बैठा हुआ है, अपन छोड़कर भी आए तो ऐसे आए जहां जाते हैं सब कहते हैं मामा और यही असली दौलत है।

लेकिन सीएम पद छोड़ दिया है तो ये नहीं है कि मैं राजनीति नहीं करूंगा, किसी पद के लिए नहीं। राजनीति सिर्फ पद के लिए नहीं होती है, राजनीति बड़े लक्ष्य के लिए होती है। यह पहली बार नहीं है आए दिन वे जहां भी जाते हैं इस दौरान में कुछ ऐसा कह देते हैं जो की खूब चर्चाओं में रहता है।