इंदौर : सेवा सुरभि संस्था की पहल एवं इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा स्वामी विवेकानंद प्रतिमा के आसपास सुरम्य उद्यान विवेक उपवन के विकास का भूमि पूजन आज संपन्न हुआ, विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, सांसद शंकर लालवानी ने सर्वप्रथम विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया, पश्चात भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में सेवा सुरभि ,अभ्यास मंडल एवं अन्य समाज सेवी संस्था के सदस्यों ने बड़ी संख्या में शिरकत की.
इस अवसर पर सेवा सुरभि संस्था के ओमप्रकाश नरेडा अतुल सेठ अग्रवाल एवं अभ्यास मंडल से अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता सचिव माला ठाकुर एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि 28 लाख रुपए से निर्मित होने वाले इस उपवन इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि महापुरुषों की मूर्ति के आसपास उपवनों का निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक है ताकि अधिक से अधिक लोग यहां पधारे और विवेकानंद के आदर्श को याद करें.
आपने बताया कि 70- 80 साल पुराने स्कूल परिसर में इसका विकास किया जाना एक और जहां स्कूल के विद्यार्थियों को प्रेरणा देगा वहीं शहर हित में एक अच्छी पहला मानी जावेगी , आपने बताया कि उद्यान विकास के अंतर्गत विद्युत साज सज्जा का कार्य भी शामिल होगा, आपने इस प्रकार के कार्यों में प्राधिकरण की सहभागिता सुनिश्चित हो इस बारे में आश्वस्त किया कि इस प्रकार के शहर हित के प्रस्ताव को इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा निश्चित तौर पर अपने हाथ में लेकर इनका क्या विकास किया जावेगा.
उल्लेखनीय की झंडा ऊंचा रहे अभियान के अंतर्गत इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा सेवा सुरभि संस्था को झंडा ऊंचा रहे अभियान के अंतर्गत 21 जनवरी को शहीद परिजन सम्मान एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन कार्यक्रम हेतु 6 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है ताकि समाज के हित में कार्य करने वाली संस्था को जनहित में अच्छे से अच्छे कार्यक्रम किए जाने में सहायता हो सके!