कोरोना वायरस देशभर में हर रोज़ एक नया रिकॉर्ड बना रहा है. गुरुवार को देर रात देश में कोरोना का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है. बीते 24 घंटों में देशभर में करीब 1 लाख 31 हजार 787 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. वहीं करीब 802 मरीजों की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर 59,258 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इससे एक दिन पहले 1 लाख 26 हजार 265 लोग संक्रमित हुए थे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1.29 करोड़ से अधिक हो गया है. इनमें 1.18 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.66 लाख मरीजों की मौत हो गई. 9 लाख 5 हजार मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. देश में कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 91.67 फीसदी और एक्टिव मामलों की दर बढ़कर 7.04 प्रतिशत हो गई है. कोरोना डेथ रेट घटकर 1.29 फीसदी रह गई है.
कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में गुरुवार को 56,286 नए मरीज मिले. 36,130 मरीज ठीक हुए और 376 की मौत हो गई. राज्य में अब तक 32.29 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 26.49 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 57,028 की मौत हुई है. यहां फिलहाल करीब 5.21 लाख लोगों का इलाज चल रहा है.