कोरोना: दिल्लीवासियों को भारी पड़ा नाईट कर्फ्यू का उल्लंघन, 480 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Mohit
Published on:

नई दिल्ली : राज्य में कोरोना का संक्रमण हर दिन बढ़ता जा रहा है. बढ़ते संक्रमण के चलते कई लोगों की मौत भी हो रही है. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार सख्त हो गई है. दिल्ली में कोरोना के चलते नाईट कर्फ्यू लागू कर दिया है. वहीं इसी बीच खबर है कि नाईट कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए 480 से अधिक लोगों पर मामले दर्ज किए गए हैं.

गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, करीब 489 मामले दर्ज किए गए. दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा कि मास्क न लगाने पर पुलिस ने 731 चालान भी जारी किए.

दूसरी ओर दिल्ली में कोरोना का कहर बेकाबू होता जा रहा है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 7437 मामले रिकॉर्ड किए गए. वहीं, मौतों का भी आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है.