मुश्किल में फंसी अभिनेत्री नयनतारा, मध्यप्रदेश में दर्ज हुई FIR, लगे ये गंभीर आरोप

Share on:

Madhya Pradesh News : साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपने दमदार अदाकारी के लिए हमेशा चर्चाओं का विषय बनी रहने वाली अदाकारा नयनतारा इन दोनों मुश्किल में घिरती हुई नजर आ रही है। दरअसल, हाल ही में अदाकारा की एक फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ ओटीटी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जो विवादों में घिर गई है।

बता दें कि, फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ पर भगवान श्रीराम का अपमान और हिंदू समुदाय की भावना को आहत करने का आरोप लगा है, जिसके बाद फिल्म से जुड़े निर्माता-निर्देशक और लीड एक्टर नयनतारा सहित पूरी स्टार कास्ट पर FIR दर्ज की गई है, जो कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में की गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए।

हिंदू सेवा परिषद के अतुल जेसवानी ने बताया कि अन्नपूर्णी फिल्म में कई ऐसे दृश्य ऐसे हैं, जो हिंदू धर्म के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अपमान करते हैं। फिल्म में भगवान श्रीराम के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है।

वहीं जेसवानी के मुताबिक फिल्म में लव जिहाद दिखाया गया है। फिल्म के कलाकार के द्वारा यह भी प्रदर्शित किया गया है कि श्री राम भगवान वनवास के दौरान जानवरों को मार कर मांस खाते थे। इस पूरे मामले में मंगलवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर में एफआईआर दर्ज करवाई गई है, जिसके बाद से ही फिल्म से जुड़े सभी लोग मुश्किलों में गिरते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि, इस पूरे मामले में नीलेश कृष्णा (निर्देशक), नयनतारा (कलाकार), जतिन सेठी (निर्माता), आर रविन्द्रन (निर्माता), पुनीत गोईका (निर्माता), सारिक पटेल और मोनिका शेरगिल के खिलाफ पुलिस ने धारा 153 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।