शिवराज सिंह के फोटो वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने ली चुटकी, कहा- मैंने अपने कार्यालय में इसलिए…

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 9, 2024

MP News : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अपने एक बयान को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। बता दें कि, भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद माना जा रहा था कि एक बार फिर मध्यप्रदेश की कमान शिवराज सिंह के हाथों में सौंपी जाएगी।

लेकिन ऐसा हुआ नहीं मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आए दिन अपने बयानों को लेकर अब चर्चाओं में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने बयान देते हुए कहा था कि, मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के बाद होर्डिंग से फोटो ऐसे हट जाती है जैसे गधे के सिर से सिंग, उनका यह बयान इन दिनों काफी चर्चाओं में है।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है शिवराज सिंह चौहान इससे पहले भी कई ऐसे बयान दे चुके हैं जिससे साफ समझ जा सकता है कि मुख्यमंत्री न बनाए जाने को लेकर उनके अंदर कितना दर्द छुपा हुआ है, जो समय के साथ बाहर आ रहा है। ऐसे में उनके हालिया बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चुटकी ली है।


उन्होंने कहा कि, मैन अपने कार्यकाल में कभी भी सरकारी विज्ञापनों में खुद का फोटो नहीं लगाने के लिए कहा था ताकि कुर्सी जाने के बाद इतना अधिक गम ना रहे। शिवराज सिंह के वीडियो की बात की जाए तो जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, जब मुख्यमंत्री पद पर कोई रहता है तो उसके चरण भी कमल बन जाते हैं लेकिन जब कुर्सी चली जाती है तो फिर होर्डिंग से फोटो भी गायब हो जाते हैं जैसे गधे के सिर से सींग।