धारीवाल ट्रेवल्स पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए लगाया 10 हजार का जुर्माना

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : धारीवाल ट्रेवल्स की बस पर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार धारीवाल ट्रेवल्स की बस द्वारा 23 दिसंबर 2023 की रात 10:30 बजे मुंबई से इंदौर के लिए वाले यात्रियों को पिकअप करना था, लेकिन बस ने उन्हें पिकअप नहीं किया जिसकी चलते धारीवाल ट्रेवल्स की बस पर परिवहन विभाग ने जुर्माना लगाया।

बताया जा रहा है कि 23 दिसंबर की रात 10:30 बजे मुंबई के साइन क्षेत्र से धारीवाल ट्रेवल्स की बस में इंदौर आने के लिए लोगों ने बुकिंग की थी। बस सायन की बजाय ठाणे से मिलेगी ये कहकर पिकअप मैन सभी यात्रियों को एक लोकल बस में मुंबई से दूर पालघर ले गया था। जो बस 23 दिसंबर की रात 10;30 बजे मिलना थी वह 24 दिसंबर की सुबह 4 बजे पालघर से यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी।

बता दें कि, इस पूरे मामले की शिकायत इंदौर कलेक्टर, परिवहन विभाग के डेप्युटी कमिश्नर, आरटीओ को की गई थी। वहीं शिकायत मिलने के बाद आज इस मामले में धारीवाल ट्रेवल्स पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 10 हजार का जुर्माना लगाया।