नहीं रहे संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान, 55 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 9, 2024

Breaking News : प्रोस्टेट कैंसर के लिए कोलकाता स्थित एक अस्पताल में इलाज करा रहे संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान की तबियत ज्यादा बिगड़ने से निधन की खबर सामने आ रही है। अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ” राशिद खान की हालत बहुत गंभीर थी और उन्हें आईसीयू में वेंटिलेशन पर रखा गया था। वे ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी थे।”

इलाज के दौरान मौजूद अधिकारीयों ने बताया कि जिस अस्पताल में उस्ताद राशिद खान का इलाज चल रहा था वहां ‘हमने बहुत कोशिश की, लेकिन असफल रहे और लगभग दोपहर 3:45 बजे उनका निधन हो गया.’ वहीं दूसरी ओर उस्ताद राशिद खान के निधन पर दुःख जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया और कहा, ‘यह पूरे देश और पूरे संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं बहुत दुखी हूं. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि राशिद खान अब नहीं रहे.’

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के भतीजे थे राशिद खान

यूपी के बदायूं में जन्मे राशिद खान उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के भतीजे थे. उन्होंने अपने जीवन में संगीत की शुरुआत अपने नाना उस्ताद निसार हुसैन खान (1909-1993) से की और संगीत को सीखना शुरू किया. इसके अलावा राशिद खान उस्ताद रामपुर-सहसवान घराने के गायक थे जिन्होंने 11 साल की उम्र में उन्होंने पहली मंचीय प्रस्तुति दी थी, जिसके बाद उन्होंने पूरे देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई.