Indore News : इन दिनों पूरा देश ‘राममय’ होता हुआ नजर आ रहा है. इस बीच इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का एक बड़ा बयान सामने आया है जो चर्चाओं का विषय बना हुआ है. दरअसल, राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के ख़ास मौके को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सारे मॉल्स, रेस्टोरेंट और संस्थानों से हमने राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने का आग्रह किया था. परंतु कई लोगों के मन में कई सवाल थे तो मेरा उनसे यह कहना है कि यदि 25 दिसंबर से 2 जनवरी और अभी भी कई जगहों पर सेंटा क्लॉज और क्रिसमस ट्री लगे हुए हैं. वह लगाने से अगर आपको आपत्ति नहीं है तो राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने में किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. साथ ही यदि इस प्रकार से किसी ने इस राममय उत्सव में अकारण असहयोग किया तो इंदौर की जनता उनको भी जवाब देना जानती है.
आपको बता दे कि इंदौर में महापौर भार्गव ने कई मॉल, रेस्टोरेंट और अन्य संस्थानों में राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने का आग्रह किया था, परंतु शहर में ऐसा नहीं हुआ. इस बात से नाराज महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने न केवल नाराजगी जताई बल्कि कहा है कि इंदौर वालों को जवाब देना भी आता है. यह बेहद नाराज कर देनी वाली खबर है कि शहर में रामकाज को लेकर भी लोगों के मन में सवाल है.
इंदौर में जलेंगे 1.11 करोड़ दीप
महापौर ने कहा कि यह रामराज्य का काम है. मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी को आपत्ति होगी. क्योंकि पूरा देश इन दिनों राममय हो चूका है. देशभर में अलग-अलग जगहों पर लोग अलग-अलग प्रकार की तैयारियां करने में जुटे हुए है. गौरतलब है कि 22 जनवरी को होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने के लिए इंदौर में 1.11 करोड़ दीप जलाए जाएंगे.