Ayodhya: राम मंदिर के गर्भगृह को रोशन करेगा रतलाम में 5 किलो चांदी से बना ये खूबसूरत दीपक

Suruchi
Published on:

Ayodhya: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में 5 किलो चांदी का श्रीराम अखंड दीपक बनाया गया है। बताया जा रहा है ये दीपक अयोध्या के प्रभु श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा। इसका निर्णय अखिल भारतीय श्री सीताराम नाम बैंक के व्यवस्थापक पुनीत रामदास और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष मंत्री गोपाल नृत्यदास और श्रीराम जन्मभूमि के महासचिव चंपत राय ने किया है।

बता दें रतलाम से दीपक लेकर अयोध्या पहुंचने पर सभी ने अखंड दीपक को देखकर खुशी जाहिर की है। रतलाम शहर के श्रद्धालु दीपक को लेकर प्लेन से अयोध्या पहुंचे और रविवार शाम को मंदिर समिति वी व्यवस्थापकों से बाते कर उनको दीपक से जुड़ी जानकारी भी बताई। इसके बाद दीपक को गर्भगृह में रखने का निर्णय किया गया है। ऐसा में अयोध्या में श्री राम मंदिर में मकर संक्रांति से यज्ञ पूजन भी प्रारंभ किया जाएगा।

इस दौरान दीपक को जलाया जाएगा। बता दें रतलाम से दीपक लेकर शैलेंद्र सोनी, विक्की जैन, दिनेश कुमावत, नरेंद्र मेघानी ने अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि संत पुनीत रामदास और चंपत राय को दीपक सौंप कर गर्भगृह में रखने के योग्य बताया गया। ये चांदी का दीपक दूसरी धातु से इसी तरह की प्रतिकृति बनाने के लिए कहा है ताकि उसे म्यूजियम में रखकर इसका उल्लेख किया जा सके। इसके अलावा दीपक के साथ 5 हजार रामलेखन की पुस्तकें भक्तों को दीं।