इस वक्त की बड़ी खबर हरियाणा के हिसार से सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों को मौत हो गई। सभी राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले थे। बता दें कि, यह हादसा सोमवार को देर रात हुए। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में जान गवाने वाले पांच लोग एक ही परिवार के थे।
बताया जा रहा है कि, सभी लोग कार से अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हिसार जा रहे थे। जानकारी के लिए बता दें कि, कार पेड़ से टकराने के चलते हादसा हुआ। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई है। वहीं सभी बॉडी को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।