माथे पर तिलक गले में चुनरी, अनुपमा’ ने ऑनस्क्रीन बेटे संग किए बाबा महाकाल के दर्शन, देखें वीडियो

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 8, 2024

मनोरंजन जगत की जानी मानी अदाकारा रुपाली गांगुली आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘अनुपमा’ से घर-घर में बड़ी पहचान  बनाई है। एक्ट्रेस ने सरकारी से सीरियल को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। TRP के मामले में अनुपमा सीरियल का कोई तोड़ नहीं है। हर हफ्ते टीआरपी में सीरियल टॉप पर रहता है।


सीरियल के अलावा अनुपमा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा चर्चाओं का विषय बनी रहती है। हाल ही में उन्हें बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में देखा गया। इस दौरान वे पूरी तरह से बाबा की भक्ति में ली होती हुई नजर आई। बता दें कि, एक्ट्रेस ऑनस्क्रीन बेटे ‘तोशू’ संग महाकाल के दर्शन करने पहुंची थीं।

महाकाल की नगरी में दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया गया। अदाकारा को देखकर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। बता दें कि, बाबा महाकाल इतने ज्यादा प्रसिद्ध है कि रोजाना यहां पर वीआईपी मेहमानों का भी आना-जाना लगा रहता है। दर्शन के दौरान मां-बेटे की जोड़ी पर भक्ति का गहरा रंग चढ़ा नजर आए।


‘अनुपमा’ उर्फ रुपाली गांगुली और ‘तोशू’ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही जिन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस दौरान आशीष मेहरोत्रा गले में लाल रंग की चुनरी बांधे और माथे पर ‘महाकाल’ का टीका लगाए दिखे। इस दौरान की तस्वीर वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद की जा रही है।