MP की 29 सीटों पर कांग्रेस ने नियुक्त किए कोऑर्डिनेटर, बाला बच्चन को मिला इंदौर

Deepak Meena
Published on:

Bhopal : विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले चुनाव से सीख लेकर कांग्रेस लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने के लिए कई तरह के एक्सपेरिमेंट भी कर रही है।

इस बीच खबर आ रही है कि,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीट के लिए लोकसभा कोऑर्डिनेटर नियुक्त कर दिए हैं, जिसमें कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस के कई दिग्गजों को शामिल किया है, जिसमें विधायक और पूर्व मंत्री भी शामिल है।

बता दें कि, कांग्रेस पार्टी ने MP में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, सचिन यादव, सत्यनारायण पटेल, लखन घनघोरिया, सुखदेव पांसे, प्रियव्रत सिंह, बाला बच्चन और विधायक, RK दोगने, फूल सिंह बरैया, आरिफ मसूद को जिम्मेदारी सौंपी है। ये सभी समन्वयक लोकसभा चुनाव से जुड़ी गतिविधियों को गति देने का काम करेंगे।

देखें लिस्ट :-