MP की बेटी के भजन के मुरीद हुए पीएम मोदी, ट्वीट कर की जमकर तारीफ

Deepak Meena
Published on:

शिवपुरी : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी ने अभी से ही तैयारी कर ली है माना जा रहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में लाखों की संख्या में राम भक्त रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे सरकार ने भी तमाम इंतजाम कर लिए हैं।

इस दिन को खास बनाने के लिए बड़े नेता जनता के बीच में जाकर अपील कर रहे है। 22 जनवरी को पूरा देश एक बार फिर दीपावली मनाने वाला है हर घर दीप जलाने को लेकर प्रधानमंत्री देश की जनता से अपील कर चुके हैं। इस बीच रामलला पर बनने वाले भजनों का भी काफी तेजी से चलन बड़ा है।

बता दें कि, हर प्रसिद्ध गायक और गायिका रामलाल पर भजन बना रहे हैं, जो कि लोगों के बीच में तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं इस बीच एक भजन इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ है, जिसकी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीटर (X) पर जमकर तारीफ की है। दरअसल, राम आएंगे…भजन घर घर में गूंज रहा है।


जिसे शिवपुरी की रहने वाली स्वस्ति मेहुल जैन ने गाया है। भजन इतना सुंदर है कि देश के प्रधानमंत्री भी भजन की तारीफ किए बगैर नहीं रह पाए। स्वस्ति मेहुल जैन का भजन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ है और तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हर कोई इस भजन की तारीफ कर रहा है। वहीं, पीएम मोदी ने भी भजन की झंकार प्रशंसा की है जिसे देखकर स्वस्ति खुद भी भावुक हो गईं। पीएम के ट्वीट के बाद स्वस्ति मेहुल ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।