School Holidays Update : देशभर में तेजी से बढ़ रही ठंड ने बच्चों की मौज करवा दी है। जहां एक ओर बच्चे ठंड में स्कूल जाने के नाम पर कतराते है वहीं अब सर्दी के चलते उनकी छुट्टियों को लगातार सरकार के द्वारा बढ़ाया जा रहा है, जिससे उनके चेहरों पर ख़ुशी की झलक साफ़ नजर आ रही है। हालांकि यह एमपी में नहीं राजधानी दिल्ली के नोएडा में देखने को मिल रहा है। शीतलहर को देखते हुए गौतम बौद्ध नगर प्रशासन ने शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी हैं।
जानकारी के मुताबिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा जारी किये गए आदेश के चलते राज्य बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और अन्य द्वारा मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर यह नियम लागू है। यानी अब कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक खुलेंगे।
राजस्थान में भी बढ़ाई छुट्टियां
नोएडा के साथ-साथ राजस्थान में भी राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 13 जनवरी 2024 तक अवकाश घोषित कर दिया है। ये आदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर ने जारी किया है। हालांकि शिक्षकों एवं संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत जारी रहेगा। शीत लहर को देखते हुए जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि आदेशों का पालन नहीं करने वाले राजकीय/गैर राजकीय विद्यालयों के विरूद्व नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।