लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज से मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। बता दें इस संबंध में बीते शुक्रवार के दिन उप जिला निर्वाचन अधिकारी मिशा सिंह की अध्यक्षता में ड्राफ्ट पब्लिकेशन और चुनाव कैलेंडर को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, इस बैठक में उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर राज्य में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 की गतिविधियां आज से शुरू की जा रही हैं।
इन गतिविधियों के अंतर्गत आज से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। बताया जा रहा है उन्हें मतदाता सूची के प्रारूप की CD उपलब्ध कराई जाएगी। इस दिन मतदान केंद्र और जिला स्तर पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा।
8 फरवरी को अंतिम प्रकाशन
मध्यप्रदेश के जबलपुर के साथ प्रदेश के समस्त BLO अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थिति रहेंगे। जिसमें बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने और उसमें संशोधन के लिए आवेदन लेंगे तथा दावे आपत्तिया दर्ज करेंगे।
बता दें 13 जनवरी और 20 जनवरी को विशेष शिविर लगेंगे। इस शिविर में फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत विशेष शिविर लगाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म 6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे। इसके बाद 2 फरवरी तक दावे और आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। सबसे अंतिम में 8 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।