मध्यप्रदेश में कोरोना की नई लहर ने तांडव मचा रखा है, ऐसे में प्रदेश की शिवराज सरकार ने आज की कोरोना की रोकथाम के लिए कई एहम निर्णय लिए है, जिसके तहत कल से प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है, इसी के साथ अब प्रदेश की राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार भोपाल के कोलार क्षेत्र में कल से नौ दिन का लॉक डाउन लगाया जायेगा.
बता दे कि भोपाल के कोलार क्षेत्र में कल 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक टोटल लाॅकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है, इस बात की जानकारी भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि कोलार क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया है। साथ ही लाॅकडाउन के दौरान सिर्फ मेडिकल की दुकानें खुलीं रहेंगी तथा दूध और सब्जी वाले कालोनी में आ जा सकेगे।