अगले कुछ घंटों में प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, आंधी-तूफान के भी आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj Chouhan
Published:

अगले कुछ दिनों में मध्यप्रदेश में बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी आशंका है। मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है। कुछ दिनों से राज्य में लगातार बारिश का मौसम है। जिसकी वजह से कई शहरों में हलकी बूंदाबांदी हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण से यह बारिश का क्रम कुछ दिनों तक और चलता रहेगा।

तेज बारिश की आशंका:

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कुछ दिनों में तेज बारिश के आसार जताए जा रहे है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के कई शहरों में बारिश के साथ आंधी-तूफ़ान का भी जिक्र किया है। जिसकी वजह से विभाग ने कुछ शहरों में रेड अलर्ट जारी किया है। मध्यप्रदेश में करीब 21 जिलों में बारिश और 18 जिलों में फिलहाल घना कोहरा छाया रहने की आशंका है। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में ठण्ड का प्रकोप और बढ़ सकता है।

इन जिलों में बारिश के आसार:

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भोपाल, उज्जैन और इंदौर संभाग में तेज बारिश की आशंका है। माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में मौसम बदला रहेगा। भोपाल, भिंड, सीहोर, विदिशा, आगर, उज्जैन, शाजापुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, देवास, इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं।

तापमान में गिरावट दर्ज:

पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण से प्रदेश भर में बारिश का आगमन हो चूका है। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कई शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, रतलाम, उज्जैन, भिंड, मुरैना, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी में घना कोहरा छाया रहने की आशंका।