इंदौर : संभागायुक्त मालसिंह ने आज एमवाय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। एमवाय अस्पताल निरीक्षण के दौरान एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित तथा एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर भी मौजूद थे।
संभागायुक्त मालसिंह ने अस्पताल के प्रथम तल पर बनाए जा रहे 9 मॉड्यूलर ओ.टी. का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए कि एक माह के अंदर यह सभी ओ.टी. कार्यात्मक हो जाए। उन्होंने अस्पताल के वार्डो का भी निरीक्षण किया। डीन डॉ. दीक्षित ने बताया कि अस्पताल में ओपीडी में 9 नए काउंटर बनाए जा रहे हैं, जिससे अधिक संख्या में लोगों को ओपीडी सेवा मिल सके तथा भीड़ भी नियंत्रित हो सके।
संभागायुक्त मालसिंह ने निर्देश दिए कि इन सभी काउंटर्स के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्त किये जांए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को भी अस्पताल में चल रहे शौचालय की मरम्मत कार्य शीघ्र संपन्न करने के निर्देश दिए।