शिवराज सिंह का छलका दर्द, कहा- कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 3, 2024

मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से सरकार बनाई, लेकिन प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा बदल चुका है। चुनाव से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है 5वीं बार भी शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।


लेकिन भारी बहु मत से चुनाव जीतने के बाद कुछ और ही देखने को मिला मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया है मंत्रिमंडल का विस्तार भी मध्य प्रदेश में हो चुका है लेकिन फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को को भी पद नहीं दिया गया है।

फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के बाद से ही शिवराज सिंह चौहान लगातार चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी कोई ना कोई जानकारी सुर्खियां बटोर टीवी नजर आती है। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें वे कह रहे हैं कि कभी-कभी राजतिलक होते-होते बनवास हो जाता है, जो कि किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री न बनाने के पीछे कहीं न कहीं कोई बड़ा उद्देश्य होगा। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बयान भोपाल में आयोजित एक रैली के दौरान मंच से दिया।

जिसमें पूर्व सीएम ने कहा कि चिंता मत करना, उनकी जिंदगी जनता-जनार्दन, बेटा-बेटियों और उनकी बहनों के लिए है। उन्होंने कहा कि वो अभी भी राज्य की जनता के लिए काम करेंगे। वो धरती पर इसलिए आए हैं ताकि लोगों की जिंदगी के जो दुख दर्द हैं उन्हें दूर कर सकें। इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

पूर्व सीएम ने कहा कि, वो राज्य की जनता की आंखों में कभी भी आंसू नहीं आने देंगे और राज्य की जनता की जिंदगी को बेहतर बनाने की पुरजोर कोशिश करेंगे, उसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इसके लिए वो दिन रात काम करने के लिए तैयार हैं। सीएम ने कहा कि उनकी जिंदगी जनता के लिए समर्पित है और वो हमेशा जनता के साथ रहेंगे।