MP News : देशभर में इन दिनों हिट एंड रन कानून को लेकर चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है. नए साल के जश्न में डूबने के बजाय लोग पेट्रोल पंप पर घंटो कतार में लग कर नए साल का आगाज करते हुए नजर आए। वहीं देशभर में फैले इस हड़ताल से आक्रोश के बीच में मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने ट्रक ड्राइवर्स से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसा कोई कदम नहीं उठायें जिससे आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो, उन्हें भी दूध, सब्जी , फल की चिंता करनी चाहिए। क्योंकि देश में अगर कोई इतनी बड़ी समस्या है तो उसका रास्ता बातचीत से ही निकलेगा हड़ताल से नहीं, मुख्यमंत्री भी इस पर चिंता कर रहे हैं। इसलिए ट्रक ड्राइवर्स इस तरह के कदम उठाकर आम जनता का जन जीवन अस्त-व्यस्त ना करे तो ही बेहतर होगा।
केंद्र सरकार के बदलाव को लेकर लगातार हो रहा विरोध
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने लगातार देश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से हिट एंड रन कानून में बड़ा बदलाव करते हुए दोषी को 10 साल की सजा और 7 लाख का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है, जिसको लेकर पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। मैं आग्रह करूँगा कि ड्राइवर्स को इस व्यवस्था में सहयोग करना चाहिए उनकी यूनियनों को आगे आकर बातचीत करना चाहिए, फैसले बातचीत से ही होते हैं। जिसको लेकर परिवं मंत्री ने कहा- मैं आग्रह करूँगा कि ड्राइवर्स को इस व्यवस्था में सहयोग करना चाहिए उनकी यूनियनों को आगे आकर बातचीत करना चाहिए, फैसले बातचीत से ही होते हैं।
परिवहन मंत्री ने कहा कि कोई भी कानून अगर बनता है तो दोषी अपराधी के लिए बनता है, इसमें सभी बाते स्पष्ट की गई है कि दुर्भाग्य से दुर्घटना होती है तो सजा होगी, हिट एंड रन में आप दुर्घटना करके भाग जाते हैं, या समझाइस देकर चले जाते हैं, तो इन परिस्थितियों में आप दोषी हैं। यह बात गलत तरीके से समझाई जा रही है, जो की गलत है। हम सभी को इस कानून की सभी बातों को गौर से समझना होगा उसके बाद ही इस हड़ताल का हल निकलकर आ पायेगा।