विधायक मनोज पटेल के समर्थकों ने कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 31, 2023

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जो कैबिनेट मंत्री बनने के बाद इंदौर आए, उन्हें समारोह में सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में अफसरों के महत्व पर जोर दिया, लेकिन उनके बयान के बाद उनके समर्थकों और विपक्षी दल के बीच अब हंगामा हो गया है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को अपने विवादित बयानों के कारण परेशानी झेलना पड़ रही है। ताजा मामले के अनुसार देपालपुर विधायक मनोज पटेल के समर्थक विजयवर्गीय से नाराज नजर आ रहे है। जिसके चलते समर्थकों ने विजयवर्गीय का पुतला जलाया और प्रदर्शन किया है।

दरअसल इंदौर भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को निर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह रखा गया था। जिसके चलते मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पहले अफसरों को लेकर कहा कि अफसरों के भरोसे तो योजना का बंटाढार हो जाता है। कुछ समय में वहां देपालपुर विधायक मनोज पटेल का भी आना हुआ। जिसके बाद विजयवर्गीय ने कहा कि मनोज जी जैसे लोग जीत गए यह बहुत बड़ी बात है। इसके बाद विजयवर्गीय की बात से देपालपुर विधायक मनोज पटेल भी कार्यक्रम के दौरान थोड़े असहज नजर आए थे।