MP Corona Update: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमितों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग को 32 लोगों की जांच में 2 कोरोना संक्रमित मिले है। उन दोनों मरीज को वैक्सीन लग चुकी है। हालांकि दोनों में कोई गंभीर लक्षण नहीं है।बताया जा रहा है इसमें एक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा हो चुका है।
लेकिन अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हैं। इनमें से 2 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें दिसंबर महीने में स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 100 लोगों की जांच की गई है। इसमें 10 प्रतिशत संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दूसरी बीमारी से पीड़ित मरीजों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं जाने की सलाह दी है।
इन संक्रमित में पाए गए लोगों में एक की उम्र 58 साल है, जबकि एक 23 साल का युवक संक्रमित पाए गए है। दोनों ही नए केस ट्रैवल हिस्ट्री के साथ पाए हैं। बता दें रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें दोनों संक्रमित शख्स कोरोना वैक्सीन की तीनों डोज से वैक्सीनेटेड हैं।