एमपी में आज हो सकता है मंत्रियों के विभागों पर संस्पेंस खत्म, सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात

Meghraj
Published on:

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों के नाम की घोषणा के तीन बाद भी सभी को मंत्रियों के विभागों के बंटवारे का इंतज़ार है। सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि आज मध्यप्रदेश में मंत्रियों के विभागों के नाम सामने आ सकते है। सीएम डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर है। दिल्ली में उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य में मंत्री विभाग पर चर्चा भी। मध्यप्रदेश में आज मंत्रियों के विभागों को लेकर संस्पेंस खत्म हो सकता है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार यानी कल रात अपने प्राइवेट विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। दिल्ली जाने से पहले सीएम ने बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की। ये बैठक करीब आधे घंटे तक चली। सीएम आज यानी शुक्रवार दोपहर तक वापस भोपाल पहुंच चुके है। रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी भी समय मंत्रियों को विभाग बंटवारे का ऐलान हो सकता है।

मीडिया के विभागों से जुड़े सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा ‘जब मंत्री बना दिए तो अब ये भी हो जाएगा।’ मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब सभी की नज़र मंत्रियों के विभागों पर है। सबसे ज्यादा चर्चा गृहविभाग को लेकर, माना जा रहा है कि किसी सीनियर नेता को यह पद दिया जायेगा। प्रह्लाद सिंह पटेल और कैलाश विजयवर्गीय इस रेस में आगे बताये जा रहे है।