सीएम डॉ. मोहन यादव ने ली गुना हादसे की समीक्षा, घायलों और परिजनों से की मुलाकात

Meghraj
Updated on:

मध्यप्रदेश के गुना जिले में कल देर रात हुए भीषण आग हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हादसों की वजह जानने के लिए गुना पहुँच चुके है। इसके साथ ही पीड़ितों के परिवार से भी मुलाकात भी की है। ऑफिसियल जानकारी के मुताबिक डॉ मोहन यादव आज सुबह भोपाल से गुना के लिए रवाना हो चुके थे और दोपहर तक गुना पहुँच चुके है। इसके पहले सीएम आज मंत्रालय में पीडब्लूडी और कृषि विभाग की समीक्षा बैठक लेने वाले थे, लेकिन गुना हादसे के बाद वह गुना जाकर स्थितियों की समीक्षा करने पहुंचे है।

सीएम मोहन यादव ने इस हादसों को लेकर अपने एक्स हैंडल पर कहा कि गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस हृदय विदारक दुर्घटना में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए दिवंगतों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। दुःख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि मैंने प्रशासन को घायल यात्रियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के साथ ही दुर्घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। आपको बता दे कि गुना जिले में कल यानी बुधवार रात एक सवारी बस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। गुना से आरोन जा रही बस को बुधवार रात करीब 8.30 बजे डंपर ने टक्कर मारी। इसके बाद बस में भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 13 सवारियों के जिंदा जलने की खबर है और 15 से अधिक गंभीर घायल हैं।