▪️ इंदौर पुलिस की सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत कर रही है, बुजुर्गों की समस्याओं के समाधान का हरसंभव प्रयास।
इंदौर- सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान हेतु इंदौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत का संचालन किया जा रहा है। जिसमे वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में वरिष्ठजनों की प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए प्रत्येक बुधवार को काउंसलिंग कर, बुजुर्गों की समस्याओं के समाधान हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
👉 पुलिस पंचायत में जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक कुल 68 सीनियर सिटीजंस की गंभीर समस्याओं के आवेदन/ प्रकरण प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 38 प्रकरण निराकृत हुए 11 प्रकरणों में न्यायालय में होने के बावजूद कुछ प्रकरणों में सहमति बनी जिसमें दोनों पक्षों के स्तर से समझौता वार्ता जारी है।
वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के प्रयास की इसी कड़ी में आज दिनांक 27.12.23 को सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के काउंसलर सदस्यों की टीम के साथ स्वयं पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री जगदीश डावर ने उपस्थित रहकर सीनियर सिटीजंस के प्रकरणों में काउंसलिंग की।
आज प्राप्त हुए कई महत्वपूर्ण प्रकरणों में मल्हारगंज थाने अंतर्गत 60 वर्षीय वृद्ध के द्वारा शिकायत में कहा गया की बहू बेटों के बीच में विवाद होने से पूरा परिवार असहाय महसूस कर रहा है। बेटे की शादी हुए 10 वर्ष हो गए हैं, बेटा अपना बिजनेस करता है एवं बहू भी पढ़ी-लिखी होकर इंजीनियर है तथा दोनों कि 4-5 वर्ष की एक बेटी भी है। आपसी मनमुटाव के चलते बहू नवंबर से अपने मायके चली गई है और हमें पोती से मिलने नहीं दिया जा रहा है। भावविभोर होकर पोती के प्रति जो प्रेम था वह उमड़ पड़ा, अश्रुपुरितअवस्था में पूरा परिवार व्यथित मन से अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए पुलिस पंचायत में आये।
पुलिस पंचायत टीम ने शिकायत सुनकर बहू पक्ष से उसके माता-पिता को भी बुलाया गया, उनसे विस्तृत रूप से चर्चा की।
काफी मशक्कत के पश्चात दोनों बेटे और बहू को आपस में बातचीत के लिए बिठाया गया एवं दोनों समधी और समधन के दोनों पक्षों को भी अलग बैठकर समझाइश के लिए बैठाया गया ।
पुलिस पंचायत की समझाईश का असर हुआ कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया और वह मिलजुल कर रहने के लिए राजी हो गए।
दोनों पक्षों का कहना था कि हमारे समाज के वरिष्ठ जनों की समझाइश के बाद में भी हम लोग एक नहीं हुए, परंतु पुलिस पंचायत में काउंसलिंग टीम के द्वारा हमारे अंदर के दर्द और पीड़ा को आत्मसात कर हमारे दोनों पक्षों के मन को पूरा परिवर्तन कर दिया। दोनों पक्षों में राजीखुशी हुई और दोनों पक्ष आपस में मिलजुल कर, समधी-समधन एवं बेटे-बहूं प्रसन्नता के साथ विदा हुए। उन्होंने पुलिस पंचायत के द्वारा की गई कोशिश के लिए पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और आभार माना।
इंदौर पुलिस की सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत, लगातार हर संभव प्रयास कर, बुजुर्गों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रही है, जिसमें काउंसलिंग टीम में शामिल डॉ आर डी यादव, पुरुषोत्तम यादव एवं बी.डी.कुशगोतिया के साथ ही नगर सुरक्षा समिति के संयोजक श्री रमेश शर्मा जी, संजय शर्मा एवं सनी मोदी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।