CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव पदवार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। आए दिन में किसी ने किसी बात को लेकर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं, हालांकि इन दिनों राजनीतिक गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ही चर्चाएं जोरों पर चल रही है।
लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री की कुछ तस्वीर सामने आई है जो चर्चाओं का विषय बनी हुई है अपने डिसिशन के लिए चर्चाओं का विषय बने रहने वाले मुख्यमंत्री झाड़ू लगाते हुए नजर। इस नजारे ने सभी का दिल जीत लिया है दरअसल मुख्यमंत्री आज उज्जैन के अटल अनुभूति उद्यान आयोजित स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में हिस्सा बने थे, जहां पर वे झाड़ू लगाते हुए नजर आए।
“ग्रीन एमपी, क्लीन एमपी”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज उज्जैन स्थित अटल अनुभूति उद्यान में आयोजित स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में सहभागिता कर नागरिकों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया एवं श्रमदान किया।
इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर… pic.twitter.com/HfHvD6gtTv
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 23, 2023
झाड़ू लगाने के साथ ही उन्होंने उज्जैन को भी स्वच्छता में नंबर वन बनाने की बात कही है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज उज्जैन स्थित अटल अनुभूति उद्यान में आयोजित स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में सहभागिता कर नागरिकों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया एवं श्रमदान किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे लिखा, देश का सबसे स्वच्छ शहर है साथ ही अब हमारा प्रयास रहेगा कि उज्जैन भी स्वच्छता में नंबर-1 बने। किसी भी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा ही हमें सबसे आगे लेकर जाती है और इसलिए हम आगे बढ़ने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।