महाराष्ट्र में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ते ही जा रहा है। कोरोना संक्रमितों के मामले में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री और टेलीविजन इंडस्ट्री पर भी काफी ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि मुंबई में लॉकडाउन के साथ ही ‘साथ निभाना साथिया 2 की शूटिंग को अचानक बंद कर दिया गया है। जिसके चलते अब शो के एक्टर एक्ट्रेस काफी ज्यादा परेशान है।
बता दे, शो को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है। कलाकारों को अभी नहीं पता कि उन्हें कल शूटिंग के लिए आना है या नहीं। ऐसे म एक्ट्रेस आकांक्षा जुनेजा ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि शहर में अचानक जो कुछ हुआ। उससे मैं बेहद हैरान और दुखी हूं। हम अतिरिक्त शूटिंग कर रहे थे क्योंकि वीकेंड पर लॉकडाउन था, हम योजना बना रहे थे कि शुक्रवार तक काम करके अतिरिक्त एपिसोड बना लें। हम सब पूरी तरह तैयार थे। शाम को जब हमने काम खत्म कर लिया और चले गए तो हमारे घर पर फोन आया।
हमें पता चला कि शहर बंद है। हमने चर्चा की अब क्या होने वाला है। हमें नहीं पता कि हम कल शूटिंग कर रहे हैं या नहीं। उन्होंने आगे कहा है कि किसी को कुछ पता नहीं है। यह बिना जानकारी के लॉकडाउन है। किसी को नहीं पता कि यह कितना लंबा चलेगा और कब खत्म होगा। इसके अलावा प्रोडक्शन हाउस ने द्वारा कहा गया है कि जब उन्हें अधिकारियों से कोई जानकारी मिलेगी तो वे हमें बता देंगे। हम जानते थे कि कुछ जगहों पर लॉकडाउन है और हम यही बात कर रहे थे। मैं हैरान हूं। हमने छह महीने पहले ही शुरू किया था।