बढ़ते कोरोना मामलों पर बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, शादियां, निकाय चुनाव है सबसे बड़े जिम्मेदार

Mohit
Published on:
Dr Harshvardhan

देशभर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमण के मामलों में हर दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हुई बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए निकाय चुनाव, किसान आंदोलन, शादी समारोह और कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन न करना सबसे बड़ी वजह बतायी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बैठक कोरोना के बढ़ते मामलों और टीकाकरण को लेकर की गई थी. इस बैठक में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री शामिल थे.