Indore News: शहर में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में आए 866 नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 7, 2021

इंदौर: शहर में मंगलवार को कोरोना ने अपने संक्रमण का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, इंदौर में मंगलवार को 866 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. अब अब तक का एक दिन में मिले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं संक्रमण से चार मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं दूसरी ओर कलेक्टर मनीष सिंह ने सात दिन के लिए विजय नगर, सुदामा नगर, सुखलिया, नंदा नगर, खजराना, राजेंद्र नगर, स्कीम नं. 78 और महालक्ष्मी नगर को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है.


वहीं, भोपाल और जबलपुर में भी कोरोना का संक्रमण कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. भोपाल में मंगलवार को 582 नए मामले सामने आए हैं. दूसरी ओर जबलपुर में 257 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं अगर पुरे मध्यप्रदेश की बात करें तो मंगलवार को करीब 3,722 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जबकि 18 लोगों की मौत दर्ज की गई है.