मध्यप्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। सोमवार यानी कल मुख्यमंत्री सहित 207 नवनिर्वाचित सदस्यों को सामयिक अध्यक्ष गोपाल भार्गव ने शपथ दिलाई। कांग्रेस विधायक दल के नेता उमंग सिंगार को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया। सदन में नवनिर्वाचित विधायक एक दूसरे को बधाई देते नजर आए। आज दूसरे दिन मंगलवार को 21 नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण की।
छिंदवाड़ा से विधायक कमलनाथ विदेश में होने के चलते इस सत्र में शामिल नहीं हो पा रहे है। आज विधानसभा विशेष सत्र के दूसरे दिन सरताज सिंह, रामदयाल अहिरवार, ताराचंद पटेल, रामदयाल भारद्वाज, भगवत सिंह पटेल, कल्याण जैन समेत दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा में दो मिनट के मौन के बाद सदन की कार्यवाही 20 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इन्हीं सभी के बीच विधानसभा में एक तस्वीर पर भी काफी चर्चा हो रही है।
विधानसभा में जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर हटाकर डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर लगा दी गई है। जिसको लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने है। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा, यह ओछी मानसिकता है। प्रोटेम स्पीकर और मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी। महात्मा गांधी, नेहरू जी, अंबेडकर जी किसी का अपमान नहीं होना चाहिए।
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अंबेडकर का चित्र भारत के संविधान का चित्र है। संविधान निर्माता बाबा अंबेडकर हैं कि नहीं। बाबा अंबेडकर के प्रति कांग्रेस की आस्था और विश्वास है कि नहीं? अंबेडकर जी करोड़ों लोगों के आस्था के केंद्र हैं, संविधान निर्माता है। संविधान निर्माता का फोटो विधानसभा में होना चाहिए या नहीं? कांग्रेस क्या बाबा अंबेडकर में गोडसे देखती है? गांधी जी, बाबा अंबेडकर के प्रति हमारी आस्था है और रहेगी।