Parliament Winter Session : संसद में हंगामा करने वाले सांसदों पर सख्त एक्शन लिया गया है, जानकारी के लिए बता दें कि, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष द्वारा हंगामा किया गया। इस वजह से कार्यवाही नहीं चल रही थी, जिसे सुचारू रूप से चलाने के लिए 33 सांसदों को निलंबित कर दिया है।
इसमें कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है, जानकारी के अनुसार इन सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है। इनमें से तीन सांसदों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित किया है। निलंबित होने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि, मुझे और कई नेताओं को निलंबित कर दिया है।
हम कई दिनों से मांग कर रहे हैं कि हमारे जिन सांसदों को पहले निलंबित किया था, उन्हें बहाल किया जाए और गृह मंत्री आएं सदन में जाकर बयान दें। वो रोज टीवी पर बयान देते हैं और संसद की सुरक्षा के लिए सरकार क्या कर रही है, इस पर भी वो थोड़ा संसद में भी बोल सकते हैं।
कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने कहा कि हमने केवल सुरक्षा उल्लंघन की घटना के संबंध में सरकार से जवाब मांगा था। हमने केवल यह पूछा था कि गृह मंत्री सदन में कब आएंगे और इस पर बयान देंगे और हमें सवाल पूछने पर निलंबित कर दिया है। बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा और रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह लोकतंत्र की हत्या है। हम अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे।
Winter Session | A total of 33 Opposition MPs, including Leader of Congress in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury, suspended from the Parliament today for the remainder of the Session. pic.twitter.com/zbUpeMaHmU
— ANI (@ANI) December 18, 2023