MP

आज वाराणसी से दिल्ली के लिए चलेगी दूसरी वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 18, 2023

PM नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के लोगों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। वाराणसी से दिल्ली तक का सफर करने वाले लोगों के लिए खुशी की खबर है। बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए एक एडवांस्ड सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन, वंदे भारत ट्रेन को शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है। PM मोदी सोमवार को वाराणसी और नई दिल्ली के बीच चलने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले है।

PM मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी

आज वाराणसी से दिल्ली के लिए चलेगी दूसरी वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

PM मोदी आज दोपहर 2:15 बजे वाराणसी में हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे। बता दें ये ट्रेन कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने और यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्देश्य शहरों के बीच यात्रा के समय को कम करना है, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिल सके। ये ट्रेन असंख्य बेहतर सुविधाएं प्रदान करती है जो यात्रियों को विमान जैसा यात्रा अनुभव और उन्नत अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाएं प्रदान करेगी। इस ट्रेन को ‘मेक इन इंडिया’ पहल के द्वारा स्वदेशी रूप से बनाया गया है।