भारत और अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज जारी है, जिसका पहला मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो पाया था। दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से मात दी थी। आज दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला है, जोहांसबर्ग की पिच पर खेला जाएगा। फिलहाल सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे है। भारत की कोशिश तीसरे टी20 को जीतकर सीरीज बराबर करने की होगी।
आज भारतीय टीम में कुछ बदलाव की उम्मीद है, गायकवाड़ वापस टीम में शामिल हो सकते है। श्रेयस अय्यर और रवि विश्नोई को भी टीम में जगह मिल सकती है। भारत अब तक द. अफ्रीका में एक भी तीन मैचों की टी20 सीरीज नहीं हारा है। भारत के लिए आज सीरीज जितना तो मुमकिन नहीं है। मगर भारत सीरीज बराबर जरूर कर सकता है और अपने रिकॉर्ड को भी बरक़रार रख सकता है।
जोहांसबर्ग की पीच की बात करे तो यह बल्लेबाज़ों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। उम्मीद है कि आज के मुकाबले में चौंके-छक्के की बारिश होगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस पिच पर हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। मगर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है। इस विकेट पर चेज करने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम से फायदे में रही है।