उज्जैन लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते महिला पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 13, 2023

Ujjain News : मध्य प्रदेश में आए दिन काम के बदले में रिश्वत लेने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उचित कार्रवाई होने के बावजूद भी रिश्वत लेने के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल ही में उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ₹8000 की रिश्वत लेते हुए एक महिला पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा है।

मामला रतलाम जिले की आलोट तहलील से जुड़ा हुआ है, जिसमें लोकायुक्त की टीम ने पटवारी प्रियंका सोनी को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंग में हाथ दबोच लिया। मिली जानकारी के अनुसार,जानकारी के अनुसार, पटवारी प्रियंका सोनी बंधक हटाने के लिए 15 हजार की रिश्वत की मांग रही थी।

उज्जैन लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते महिला पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा

रिश्वत की मांग की जानकारी आनंदगढ़ निवासी शिवराजसिंह चौहान ने उज्जैन लोकायुक्त को दे दी। इसके बाद पटवारी को ट्रेप करने के लिए लोकायुक्त की टीम ने पूरा जाल बिछाया। जिसमें पटवारी प्रियंका सोनी फंस भी गई और उन्हें ₹8000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया।

बताया जा रहा है कि, गांव हिंगड़ी हल्के में प्रियंका वर्मा पिछले करीब तीन महीने से पदस्थ है। हिंगड़ी के किसान प्रहलाद सिंह ने एक बीघा जमीन खरीदी थी। भूमि पर लोन था, किसके कारण जमीन का नामांतरण नहीं हो पा रहा था। वहीं बंधक हटाने के आदेश के बावजूद भी पटवारी प्रियंका सोनी पपैसे लेकर बंधक हटाने का कह रही थी। वहीं, इस पूरे मामले में लोकायुक्त अधिकारी बसंत श्रीवास्तव ने आलोट पहुंचकर कार्रवाई कि इस दौरान उनके साथ लोकायुक्त के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।