वीडी मार्केट में नारायण ट्रेडर्स की दो दुकानें सील की, प्रकरण दर्ज

Mohit
Published on:

उज्जैन :-कलेक्टर  आशीष सिंह के निर्देश पर आज विक्रमादित्य मार्केट में दुकान नम्बर ए-129 एवं ए-137 को सील कर दिया गया। सील करने की कार्यवाही अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह चौहान द्वारा की गई। उक्त दुकान संचालक की पत्नी कोरोना पॉजीटिव है।

किन्तु फिर भी नारायण ट्रेडर्स के संचालक द्वारा दुकान खोलकर व्यापार किया जा रहा था। इससे अन्य व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा होने से उक्त दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई। नारायण ट्रेडर्स के संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।